Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वतंत्रता दिवस पर महर्षि विद्या मन्दिर में छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर महर्षि विद्या मन्दिर में छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति Students gave a captivating presentation at Maharishi Vidya Mandir on Independence Day



बस्ती, 16 अगस्त।
मड़वानगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने महापुरूषों के चित्र पर मार्ल्यापण व ध्वजारोहण के उपरान्त छात्र छात्राओं को अमर बलिदानियों के त्याग व समर्पण के बारे में जानकारी दी, वहीं छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का ध्यान खींचा। 


प्रधानाचार्य ने कहा महर्षि विद्या मन्दिरों की अपनी एक अलग प्रतिष्ठा है। जहां शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन व उच्चकोटि के प्रबंधन से कभी समझौता नही किया गया। राम्या, अंशू, सौम्या, प्रिया, लवकुश, शाहीन, नबा सलीम, अंश, शिवांश, मानवी, नियति, नव्या, अर्चिता आदि को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनानाथ सिंह, मधू पाण्डेय, रागिनी, सुनीता सिंह, अमित कुमार, रामसागर, प्रियंका, मजूलता, अशोक, कुमार, सरिता श्रीवास्तव, प्रीति, विजय प्रताप सिंह, स्वाति, पंकज श्रीवास्तव, पवन कुमार, वैशाली, मीना पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad