स्वतंत्रता दिवस पर महर्षि विद्या मन्दिर में छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति Students gave a captivating presentation at Maharishi Vidya Mandir on Independence Day
प्रधानाचार्य ने कहा महर्षि विद्या मन्दिरों की अपनी एक अलग प्रतिष्ठा है। जहां शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन व उच्चकोटि के प्रबंधन से कभी समझौता नही किया गया। राम्या, अंशू, सौम्या, प्रिया, लवकुश, शाहीन, नबा सलीम, अंश, शिवांश, मानवी, नियति, नव्या, अर्चिता आदि को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनानाथ सिंह, मधू पाण्डेय, रागिनी, सुनीता सिंह, अमित कुमार, रामसागर, प्रियंका, मजूलता, अशोक, कुमार, सरिता श्रीवास्तव, प्रीति, विजय प्रताप सिंह, स्वाति, पंकज श्रीवास्तव, पवन कुमार, वैशाली, मीना पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।
Post a Comment
0 Comments