Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अवैध तैनाती से मालामाल हो रहे कर्मचारी, अफसरों के बने कमाऊ पूत

अवैध तैनाती से मालामाल हो रहे कर्मचारी, अफसरों के बने कमाऊ पूत Employees are getting rich due to illegal posting, officers have become breadwinners



बस्ती, 07 अगस्त। विद्युत उपकेन्द्रों पर तैनात कर्मचारी अधिकारियों को मैनेज करके विभिन्न कार्यालयों में नियम विरुद्ध ड्यूटी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र बनकटी में तैनात जगेश्वर ए.सी. के ड्राइवर के रूप में कार्य कर रहे हैं जबकि विद्युत उपकेंद्र नगर में तैनात शिवा मौर्य अधिशाषी अभियंता द्वितीय के कार्यालय में सेवायें दे रहे हैं वहीं बड़ेवन सब स्टेशन में तैनात चन्दन चौधरी भी इसी कार्यालय में बाबू का कार्य कर रहे हैं। 


विद्युत उपकेंद्र पालीटेक्निक में तैनात रूपेश श्रीवास्तव अधिशाषी अभियन्ता तृतीय के बाबू के रूप में कार्यरत हैं, श्रीचन्द्र चौधरी की तैनाती विद्युत उपकेंद्र कुदरहा में है जो द्वितीय खन्ड के एक एस.डी.ओ. के बाबू हैं। इसी तरह से और कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों के आवास पर भी नियम विरुद्ध ड्यूटी कर जी हजूरी करते हुए व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ये बेलगाम कर्मचारी अतिरिक्त आमदनी करने के अभ्यस्त अधिकारियों के कमाऊ पूत के रूप में उनकी दलाली करने के हर फन में माहिर हैं। प्रबुद्ध जनों ने समाचार के माध्यम से जिलाधिकारी से पूंछा है कि विद्युत विभाग के इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर आपकी नजर कब पड़ेगी ?.अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से जब विभाग का पक्ष‌ जानने का अनेक बार प्रयास किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad