खाकी वाले गुरूजी ने ‘अपना स्कूल’ में फहराया राष्ट्रध्वज
Khaki wale Guruji hoisted the national flag in 'Apna School'अयोध्या, उ.प्र.। वंचित व शोषित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क ‘अपना स्कूल’ अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरूजी के नाम से विख्यात उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात बच्चों ने राष्ट्रगान गाया और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी पार्षद विनय सिंह तथा अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। खाकी वाले गुरूजी ने अपने सम्बोधन में बच्चों से कहा कि उनकी उम्र मन लगाकर पढ़ने की है। पढ़ लिखकर उन्हे देश का अच्छा नागरिक बनना है जिससे हमारी आजादी अक्षुण्य बनी रहे।












Post a Comment
0 Comments