संतकबीर नगर में घूसखोर कानूनगो को एण्टी करप्शन टीम ने दबोचा
Anti corruption team caught bribe taking lawmen in Sant Kabir Nagarसंतकबीर नगर, U.P.। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद सरकारी कर्मचारी व अधिकारी रिश्वतखोरी से बाज नही आ रहे हैं। आये दिन एण्टी करप्शन की टीम रिश्वतखोरों को पकड़कर जेल भेज रही है लेकिन बाकी के अफसरों पर इसका असर होता नही दिखाई दे रहा है। ताजा मामला संतकबीर नगर जिले का है। यहां एंटी करप्शन विभाग ने कानूनगो अंगद कुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपी मेंहदावल तहसील के सहायक चकबंदी कार्यालय में तैनात में तैनात था। गिरफ्तारी के बाद उसको निलंबित कर दिया गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक की तहरीर पर कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। मेंहदावल थाना क्षेत्र के पंचायत ददरा निवासी राजपाल पुत्र महेन्द्र कुमार जमीन के मामले को लेकर काफी दिनों से चकबंदी विभाग का चक्कर काट रहे थे। कानूनगो ने इसके लिए रुपए की मांग की थी। जिसको लेकर पीड़ित राजपाल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही चकबंदी विभाग का कानूनगो अंगद कुमार मेंहदावल तहसील गेट के समीप पीड़ित से पांच हजार रुपए ले रहे थे तभी एंटी करप्शन टीम ने उन्हे दबोच लिया। आरोपी कानूनगो गोरखपुर के भगवानपुर थाना खजनी का निवासी है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी कानूनगो को पूछताछ के लिए बखिरा थाने पर ले गई।












Post a Comment
0 Comments