बस्ती में व्यापारियों ने की ज्ञापन सौंपकर ओवरब्रिज बनवाने की मांग Traders in Basti submitted a memorandum demanding the construction of an overbridge.
ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे फाटक नंबर 199 जो नई बाजार से पाण्डेय बाजार को जोड़ता है वह ज्यादातर बंद रहने की वजह से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। मांग किया कि रेलवे फाटक नंबर 199 को ओवरब्रिज बनवाया जाए। इससे व्यापारियों का व्यापार भी नहीं खराब होगा व्यापार सुचारू रूप से चलता रहेगा। इसके साथ ही आने. जाने की व्यवस्था भी ठीक हो जाएगी। इसके साथ ही रेलवे फाटक नंबर 198 जो शुगर मिल के पास है उस पर विचार करके उस पर भी ओवरब्रिज बनवाया जाए जिससे पाण्डेय बाजार व नई बाजार की जाम की समस्या समाप्त हो जाए और वहां का व्यापार सुचार रूप से चल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रमोद गुप्ता, सतीश सोनकर, सुनील गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, कृपा शंकर तिवारी, शेषनारायण गुप्ता, रविन्द्र पाल सिंह, अजय कुमार चौधरी, अदालत प्रसाद के साथ ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अनेक पदाधिकारी, व्यापारी शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments