Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आगरा में चलती कार में इंजीनियरिंग की छात्रा संग रेप, मुकदमा दर्ज

आगरा में चलती कार में इंजीनियरिंग की छात्रा संग रेप, मुकदमा दर्ज-Engineering student raped in a moving car in Agra, case registered




यूपी डेस्कः आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र इंजीनियरिंग की छात्रा से चलती कार में रेप हुआ है। दरिंदों ने छात्रा संग मारपीट की और उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह से छात्रा थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है। यहां एक कॉलेज में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। 


10 अगस्त की शाम को वह कारगिल चौराहे पर थी। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। शिवांश ने हाथ पकड़कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया। कार में पर्दे लगे थे। उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुझे पीटने लगा और मेरे साथ रेप किया। शिवांश ने मेरे साथ गलत काम करने के बाद मुझे सड़क पर धक्का देकर वहां से भाग गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया शिवांश सिंह की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वो मुझसे एक साल सीनियर है। 


विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहलाकर संबंध बना चुका है। कई बार मुझसे भी दोस्ती का प्रयास किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी की लोकेशन जम्मू के कॉलेज में मिली है। पीड़ित घटना के बाद से अवसाद में है। तहरीर में उसने लिखा कि अब मैं शादी के लायक नहीं रही। मैं अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनूंगी। आरोपी को सख्त सजा मिले। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad