नाबालिग से रेप की कोशिश में सपा नेता गिरफ्तार, अयोध्या के बाद अब कन्नौज की राजनीति गरमाई SP leader arrested for trying to rape a minor, after Ayodhya now politics of Kannauj heats up
यूपी डेस्कः सपा नेता मोइद खान द्वारा नाबालिग लड़की संग रेप का मामला अभी शांत नही हुआ कि एक नया मामला सामने आ गया। हैरानी इस बात की है कि इस बार निशाने पर सपा नेता हैं। मामला कन्नौज के अड़ंगापुर गांव का है जहां नाबालिग से रेप की कोशिश में सपा नेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह यादव को उसी के कॉलेज से रंगे हाथ पकड़ा है।
नाबालिग अपनी बुआ के साथ कॉलेज में नौकरी मांगने आई थी। आरोपी उसे कमरे में ले गया। वहां उसके कपड़े उतारे और जबरदस्ती की। आरोपी सपा प्रमुख अखिलेश यादव करीबी और सांसद डिंपल का प्रतिनिधि रहा है। रविवार रात करीब डेढ़ बजे सपा नेता को गिरफ्तारी के बाद पुलिस कोतवाली ले गई। पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामला कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर गांव का है। आरोपी नवाब सिंह यादव का चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के नाम से कॉलेज है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम को वह कॉलेज में था। उसने नौकरी देने के नाम पर नाबालिग और उसकी बुआ को बुलाया। वह देर रात उनको कॉलेज में बिठाए रखा। कॉलेज में ही उसने बच्ची से जबरदस्ती की। इस दौरान नाबालिग ने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंच गई। आरोपी को कमरे से पकड़ लिया। तिर्वा थाने की पुलिस के पास किसी बच्ची का फोन आया। उसने बताया कि जबरन उसके कपड़े उतारे गए हैं। रेप की कोशिश की गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची। वहां से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। नाबालिग की उम्र 15 साल है। मामले की जांच की जा रही है।
इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीड़ित नाबालिग पुलिस के साथ जाती दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मी उसे सवाल जवाब कर रहे हैं। पीड़िता पुलिस को बता रही है, हम लोग 8 बजे के करीब यहां आए थे। उसके बाद से ये (नवाब सिंह यादव) हमको जाने नहीं दे रहे हैं। पीड़ित पूछने पर बताती है, उन्होंने (नवाब सिंह) मेरे कपड़े उतारे हैं। पुलिस पीड़िता से पूछती है वो किस कमरे में है। फिर पीड़िता पुलिस को साथ में कमरे तक ले जाती है। इसके बाद जब पुलिस कमरे में पहुंचती है तो वहां आरोपी नवाब सिंह लेटा हुआ मिला। पीड़िता की बुआ भी कमरे में मौजूद थी। पुलिस को देखकर वो खड़ी हो जाती है। आरोपी नवाब सिंह कपड़े पहने लगता है। पुलिस उसको साथ लेकर चली जाती है। नवाब सिंह यादव कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। अखिलेश के कन्नौज से सांसद बनने के बाद नवाब सिंह ने सपा जॉइन कर ली।
Post a Comment
0 Comments