Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सावधान रहें किसान! हरे चारे में साइनाइड की अधिकता से बीमार हो सकते हैं पशु

सावधान रहें किसान! हरे चारे में साइनाइड की अधिकता से बीमार हो सकते हैं पशु



बस्ती 11 अगस्त।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. तिवारी ने बताया है कि वर्तमान समय में छिट-पुट वर्षा होने तथा कही-कही पर वर्षा न होने के कारण पशुओं के लिए बोयी गयी चरी, जो हरे चारे के रूप में उपयोग में लायी जाती है के पत्तियों के अन्तिम शीर्ष पर साइनाइड नामक विषैले पदार्थ की अधिकता हो जाती है। ऐसी चरी, हरा चारा पशुपालको द्वारा पशुओं को खिलाया जाता है या छुट्टा पशु उस चरी वाले खेत में जाकर खाते है तो पशुओं को साइनाइड प्वाइजन का शिकार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति होने पर पशु के बचाव के लिए निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय अथवा पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करे और अविलम्ब पशुओं का इलाज कराये। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर तुरन्त जनपद के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9140957314 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

1 Comments
  1. न्यूज़ को लाइक और शेयर करें।

    ReplyDelete
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad