अस्पताल में दादी का इलाज कराने आई नाबालिग संग दुष्कर्म की कोशिश
Attempt to rape a minor who came to the hospital to get her grandmother treated
एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पीड़िता अपने पिता के साथ ब्यावरा सिविल अस्पताल में दादी का इलाज कराने आई थी। रात करीब 1 बजे वह अपने महिला वार्ड की तरफ से चादर लेकर अपने पिता को देने जा रही थी। तभी पीछे से आए युवक ने उसका मुंह दबा दिया और उसे बाथरूम में ले जाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाथरूम में से निकले व्यक्ति को देख आरोपी नाबालिग को वहीं छोड़कर बाथरूम के पीछे वाले रास्ते से कूदकर भाग गया। कुछ देर बाद जब आरोपी वापस अस्पताल आया तो नाबालिग ने युवक को पहचान लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। जहां पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी सुरेश पिता बापू लाल वर्मा निवासी लुहारी थाना सुठालिया के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी सुरेश वर्मा अपनी पत्नी की सिविल अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए आया था। इसी दौरान उसने दादी का इलाज कराने आई नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़खानी की कोशिश करते हुए नाबालिग का हाथ और गला दबाने का भी प्रयास किया। एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Post a Comment
0 Comments