लालगंज पुलिस चौकी पर धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस का पर्व Independence Day celebrated with pomp at Lalganj police post
लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालगंज पुलिस चौकी में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस चौकी को तिरंगे के रंग में सजाया गया था। सुबह 7 बजे लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति ने अपने सिपाहियों के साथ ध्वजारोहण किया, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने तिरंगें को सलामी दी। इस महापर्व पर चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति ने वीर शहीदों को याद करते हुये कहा कि इस तिरंगें के लिये कई वीरों ने अपना वलिदान दिया है। इसलिए सबसे पहले तिरंगे का सम्मान जरूरी है। इस अवसर पर कमलेश त्रिपाठी, सुधीर मौर्या, महेश कुमार, शहजाद आलम सहित उपस्थित लोगों ने चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति का सराहना की।
Post a Comment
0 Comments