आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग मामले में प्रधानाचार्य को बचाते नजर आये संगठन प्रभारी Organization in-charge seen saving the Principal in case of food poisoning in Ashram Method School
देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 8 अगस्त। राजकीय आश्रम पद्धति से संचालित इंटर कॉलेज मेहरौना थाना बरियारपुर जनपद देवरिया में विषाक्त भोजन दिए जाने के प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के देवरिया जिले के संगठन प्रभारी संत राज यादव ने कहा है कि जिस दिन रविवार को बच्चों ने बासी खाना खाया था या जिस दिन घटना घटित हुई उस दिन वहां के प्रधानाचार्य अवकाश पर थे तथा उनके बेटे की तबीयत खराब थी।
संगठन के प्रभारी मंत्री गुरुवार को पी० डब्लू० डी० विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस मामले में जिला प्रभारी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज एक किशोर की मौत हो जाने के प्रकरण में गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में जांच कराई जा रही है, और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री जी जब पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे तो कई प्रश्नो में वह फंसते हुए नजर आए तथा उन्होंने पत्रकारों के सवालों का माकूल तरीके से जवाब नहीं दिया। उदाहरणस्वरूप जब उनसे यह कहा गया कि जिले के अधिकारी रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया की शिकायत है कि उनका टेलीफोन अधिकारी नहीं उठाते हैं तो प्रभारी ने जवाब दिया कि समस्त प्रकरण की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को दे दी गई है और शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही होगी।
Post a Comment
0 Comments