Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विष्णु नारायण भातखंडे एवं विष्णु दिगंबर पलुस्कर जी की जयंती मनाई गई

विष्णु नारायण भातखंडे एवं विष्णु दिगंबर पलुस्कर जी की जयंती मनाई गई 

The birth anniversary of Vishnu Narayan Bhatkhande and Vishnu Digambar Paluskar was celebrated.


बस्ती, 18 अगस्त। पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान बस्ती द्वारा आज विष्णु नारायण भातखंडे एवं विष्णु दिगंबर पलुस्कर जी की जयंती मनाई गई। संगीत शिक्षक राजेश आर्य ने कहा कि दोनों विभूतियां शास्त्रीय संगीत के पुनर्जन्म जागरण के अग्रदूत थे जिन्होंने संगीत के प्रचार में विभिन्न संगीत सम्मेलनों का आयोजन किया साथ ही साथ संगीत उपयोगी पुस्तकों को भी लिखकर प्राचीन बंदिशें का संकलन किया। 


संगीत शिक्षिका ज्योति कुमारी ने कहा कि भातखंडे जी द्वारा स्थापित प्राचीन मैरिज म्यूजिक कॉलेज जिसका आधुनिक नाम भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय है जिसमें आज भी बहुत सारे संगीत के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर स्नातक व परस्नातक की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। प्रबंधक विनोद कुमार उपाध्याय एवं सचिव संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पंडित पलुस्कर जी द्वारा सिखाए गए शिष्य ओंकारनाथ ठाकुर ,बी आर देवघर आदि शिष्यों द्वारा संगीत का प्रचार प्रसार किया गया जो आज भी नए विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहा है। कार्यक्रम में रणविजय, आदित्यनाथ त्रिपाठी ,शैलेश, सदरे आलम ,आदर्श ,प्रमोद कुमार ,विकास ,नव्या नीलू ,अपर्णा अंशिका स्वरीशा स्वारांग श्वेता, अंकित ,सुधाकर सहित अनेको बच्चे मौजूद थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad