पूर्व विधायक ने सीएम योगी को बताया सबसे ज्यादा नाकारा मुख्यमंत्री
Former MLA called CM Yogi the most useless Chief Ministerयूपी डेस्कः पीलीभीत में भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। मंगलवार को उन्होंने कहा, बिना किसी ऊपर वाले के भरोसे कोई रिश्वत ले सकता है? लेखपाल पैसा लेता है, तो इसमें ऊपर वाले भी मिले होते हैं। तभी इतना पैसा चलता है। उन्होंने आगे कहा- मैं तो कहूंगा, सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा नाकारा और बेकार मुख्यमंत्री योगी हैं।
इनसे अच्छी तो मायावती थीं। कम से कम रिश्वतखोरी तो बंद कर दी थी। मुझे किसी का डर नहीं है। मैं भाजपा का हूं, तब भी सच ही बोलूंगा। दरअसल रामसरन वर्मा 2 बार भाजपा के विधायक रहे हैं। राज्यमंत्री भी बनाए गए थे। विधायक रहते भी वे धरने पर बैठ जाते हैं। अब उन्होंने छुट्टा जानवरों और स्थानीय समस्याओं को उठाया है। मंगलवार को पूर्व विधायक रामसरन वर्मा बीसलपुर मंडी में बेमियादी धरने पर बैठ गए। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या, नगर पालिका द्वारा तीन गुना बढ़ाए जा रहे वॉटर टैक्स, हाउस टैक्स और नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के पति की संपत्ति की जांच की मांग भी की है।
पूर्व विधायक की डिमांड
छुट्टा गो-वंश, बंदरों, बाघों से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए। सार्वजनिक भूमियों पर अस्थाई गोशाला बनाकर चारे की समुचित व्यवस्था हो। नगर पालिका परिषद बीसलपुर में व्याप्त घोर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पालिकाध्यक्ष व उनके पति के साथ अधिशासी अधिकारी की जांच कराई जाए। नगर क्षेत्रों से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, मौलिक आधारभूत निर्धारण टैक्स देने वालों को अपेक्षित सुनवाई का अवसर दिया जाए। कोयला डिपो हटाने, सीमांकन कराने, बंद पानी निकास चौसरा मार्ग समाप्त करने व स्टेशन के सामने वाले मार्ग का निर्माण कराया जाए। एसआरएम इंटर कालेज शिवमंदिर और नगर पालिका परिषद भवन बीसलपुर की 65 दुकानों का फिर से निर्माण कराया जाए। बारिश से प्रभावित किसानों को क्षति पूर्ति मिले। बरखेड़ा व मकसूदापुर चीनी मिल के किसानों का अवशेष दिया जाए।
Post a Comment
0 Comments