देवरिया में आरक्षण को लेकर राजनीतिक दलों ने किया हंगामा, होगा एफआईआर
Political parties created ruckus regarding reservation in Deoria, FIR will be filedदेवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 21 अगस्त। प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर खूब हंगामा मचाया। जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर आम जनता को परेशान किया जिसकी वजह से सड़कों पर घंटो जाम लगा रहा और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि जिन लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सड़कों पर जाम लगाने वाले व नारे बाजी करने वाले लोगों का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस सक्रिय रही जिसकी वजह से कहीं कोई अप्रिय घटना नही हुई। आपको बता दें आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के विरोध में सपा, बसपा, भीम आर्मी के लोग सड़कों पर उतरे थे। मांग की जा रही है आरक्षण का मसला सदन में तय होना चाहिये कोर्ट में नही। विशेष सत्र बुलाकर गतिरोध समाप्त करने की मांग की जा रही है।












Post a Comment
0 Comments