स्पा सेण्टरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से प्रयागराज में मचा हड़कम्प, 14 युवतियां, 7 युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
इन स्पा सेटरों में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। अब पुलिस का एक्शन देख स्पा सेंटरों के मालिकों ने खुद ही ताला लगवा दिया है। हालांकि इन स्पा सेंटरों के रजिस्ट्रेशन हैं लेकिन गलत गतिविधियों की वजह से उनके होश उड़े हैं। ज्यादातर स्पा सेंटर सिविल लाइंस इलाके के हैं। इनके अलावा बहुत सारे स्पा सेंटर आबादी के बीच, अपार्टमेंट और शॉपिंग कॉम्पलेक्सों में खोल लिए गए थे। ऐसे में सेंटर के परमानेंट ग्राहकों को फोन कर मना किया जा रहा है कि वह स्पा सेंटर में फिलहाल न आएं।
सिविल लाइंस में बस अड्डे के बगल स्थित मॉल में चल रहे चार स्पा सेंटर मामले में 14 युवतियों समेत 23 के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस को स्पा सेंटर मालिक वाराणसी के गौरव, कानपुर की सपना, वाराणसी के समीर की तलाश है। शेष आरोपी प्रयागराज के हैं। एक टीम कानपुर और वाराणसी पूछताछ के लिए गई है। सिविल लाइंस क मॉल में शुक्रवार रात पुलिस टीमों ने छापेमारी की थी। 4 स्पा सेंटर में एक साथ छापेमारी से अफरातफरी मच गई थी। सेंटरों के कमरों में कई आपत्तिजनक वस्तुएं, सेक्स वर्धक दवाएं मिलीं थीं। 13 युवतियां व सात युवकों को थाने लाकर पूछताछ हुई तो सेंटर में सेक्स परोसे जाने की बात सामने आ गइ। इसमें एक युवती युगांडा की रहने वाली भी थी। 12 प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी व दिल्ली की थी।
इन्हे जेल भेजा गया
अनुज तिवारी निवासी पहसना थाना मछली शहर, जौनपुर। मो. इरफान मियां निवासी माधवबाडी थाना प्रेम नगर जनपद बरेली। (स्पा का मैनेजर) सतीश पंडित निवासी नैनी चकदोदी, नैनी। राम गोपाल उर्फ राजू निवासी फाफामऊ बाजार। राहुल कालिया निवासी ग्राम पालमपुर थाना पिलखुआ जनपद हापुड। (स्पा कर्मी) टीवी रामा रेड्डी निवासी जमीनदार कालोनी थाना रायावरम् जनपद ईस्ट गोडावरी, आंध्र प्रदेश।
Post a Comment
0 Comments