Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दावत करने गये युवक की लाश पोखरे में मिली, हत्या की आशंका

दावत करने गये युवक की लाश पोखरे में मिली, हत्या की आशंका

Dead body of young man who had gone to party found in pond, suspicion of murder



रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल)
थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद नगर वार्ड गिधार गांव के दक्षिण तरफ स्थित डिहुली पोखरे में दिन में लगभग 12 बजे पार्टी करने गए युवक संदीप की डूबने से मौत हो गई। मृतक के भाई रामनाथ ने घटना की सूचना 112 सहित रूधौली पुलिस को दी। मौके पर पीआरबी 112 और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर लाश को निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।


मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व वार्डवासियों में कोहरा मच गया और अस्पताल में तांता सा लग गया। मृतक के भाई रामनाथ ने रुधौली पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगो के साथ संदीप गांव के दक्षिण लिट्टी चोखा व मीट की पार्टी कर रहे थे। रामनाथ ने दोस्तो पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई संदीप के साथ घटना नहीं हुई बल्कि हत्या की गई है। पूरे मामले कि प्रभारी थानाध्यक्ष (अपराध शाखा) अजय यादव ने बताया कि रूधौली पुलिस द्वारा जांच पड़ताल व संदिग्धो व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। मृतक संदीप की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। संदीप पुत्र राम सूरत अपने चार भाई और दो बहनो में दूसरे स्थान पर था। बड़ा भाई जितेंद्र मध्य प्रदेश रहकर गाड़ी चलाता है जबकि संदीप घर रहकर गैस की गाड़ी चलाता था और छोटे भाई विश्वनाथ, रामनाथ पिता राम सूरत के साथ खेती बाड़ी करते हैं।।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad