Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गैंगरेप पीड़िता की 16 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

गैंगरेप पीड़िता की 16 दिन बाद इलाज के दौरान मौत 
Gang rape victim dies during treatment after 16 days

  1. घर से खींच ले गये थे दरिंदे
  2. अवसादग्रस्त किशोरी ने पी लिया था कीटनाशक
  3. सभी चार आरोपी गिरफ्तार



यूपी डेस्कः कानपुर में चार हैवानों ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी गहरे अवसाद में थी, उसने कीटनाशक पी लिया था। परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। 16 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।


महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिक बेटी बीते 30 अगस्त को घर के बरामदे में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवक आए और उसे खींचकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी के शोर मचाने पर परिवार और गांव के लोगों की भीड़ जुटी। इस पर एक आरोपी राजा को लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि बाद में राजा भी लोगों को धमकी देकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद युवकों ने परिजनों को धमकी दी थी। धमकियों से परेशान होकर नाबालिग ने कीटनाशक लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीसपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चारों आरोपियों इरफान, इजराइल, राजा उर्फ इस्लाम और इमराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad