पौधरोपण कर टोलकर्मियों ने मनाया प्रधानमंत्री का 74 वां जन्मदिन Toll workers celebrated Prime Minister's 74th birthday by planting saplings.
सांई इण्टरप्राइजेज बस्ती की ओर से टोल प्लाजा परिसर में पौधरोपण किया गया
बस्ती, 17 सितम्बर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर एनएचएआई मुख्यालय के निर्देश पर श्री सांई इण्टरप्राइजेज बस्ती की ओर से टोल प्लाजा परिसर में पौधरोपण किया गया। टोल प्लाजा के पंबधक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में 5 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। उन्होने कहा पौधरोपण एक पुनीत कार्य है।
हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि अपने हिस्से का पर्यावरण साफ सुथरा रखे। इस धरती से ताउम्र इंसान कुछ बहुत प्राप्त करता है लेकिन धरती को क्या देता है इसके बारे में भी हर किसी को चिंतन करना चाहिये। सहायक प्रबंधक विनय कुमार मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री का एक पेड़ मां के नाम का सिद्धान्त पूरे देश को प्रभावित किया और करोड़ों पौधे लगाये गये जो आने वाले समय में पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजन अर्चन भी किया गया। पौधरोपण करते समय चौकी इंचार्ज पटेल चौक बृजमोहन सिंह, संदीप सिंह, आदि का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments