बिहार में पति पत्नी को अर्धनग्न कर करवाई परेड, 5 गिरफ्तार
Husband and wife paraded half naked in Bihar, 5 arrested
ग्रामीणों ने पहले पति-पत्नी को उनके घर से बाहर निकालकर जमीन पर बिठाया। इसके बाद उनके बाल काटे गए और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। उनके चेहरे पर कालिख पोती गई और गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई। इसके बाद उन्हें गांव में परेड करवाई गई। इस शर्मनाक घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी के गले में चप्पल और झाड़ू की माला लटकी हुई है और वे अर्धनग्न अवस्था में हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में छापेमारी शुरू कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।
Post a Comment
0 Comments