कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या से आक्रोश, NSUI ने निकाला कैंडल मार्च
Outrage over murder of female advocate in Kasganj, NSUI takes out candle march
पुलिस अधिवक्ता की तलाश में लगी ही हुई थी। इसी दौरान महिला अधिवक्ता का शव एक नहर से बरामद किया गया। महिला अधिवक्ता के शव मिलने के बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप गया। और अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इसी को लेकर आज कासगंज शहर के प्रभु पार्क से एनएसयूआई ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च प्रभु पार्क गांधी मूर्ति से लेकर बारहद्वारी तक पहुंचा। महिला अधिवक्ता की हत्या के खुलासे के लिए जमकर नारेबाजी की गई और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस से मांग की गई।
Post a Comment
0 Comments