धनघटा में एण्टी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल इम्तियाज को गिरफ्तार किया
Anti corruption team arrested bribe taking accountant Imtiaz in Dhanghataधनघटा, संत कबीरनगर (शैलेन्द्र कुमार) योगी सरकार में रिश्वतखोरी कई गुना बढ़ गई है। सरकार रिश्वतखोरों पर लगाम कसने में नाकाम है। ताजा मामला धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकुपुर का है। यहां तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए टेम्हा चौराहे पर रंगे हाथ गिरफ्तार है। मामला तिलकुपुर गांव की एक बैनामा जमीन की पैमाइश से जुड़ा है।
लेखपाल ने पैमाइश के लिये रिश्वत की मांग की थी। काश्तकार कमला पाल ने बस्ती मंडल की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल इम्तियाज हुसैन ने उनसे जमीन की पैमाइश के लिये 10 हजार रुपए घूस की मांग की है। टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिये जाल बिछाया। टीम के प्रभारी महेश दूबे ने अपनी टीम के साथ टेम्हा चौराहे पर लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लेखपाल के समर्थन में लोग महुली थाने पर जमा हो गए। थाना अध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments