पति व भाई के सामने एम्बुलेंस में महिला संग दरिंदगी की कोशश Attempt to molest woman in ambulance in front of husband and brother
जब वह आगे बैठ गई, तो चालक व एटेंडेट उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दिए। जानकारी मिली है कि सिद्धार्थनगर बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला 28 अगस्त को अपने बीमार पति को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के लिए पैसे कम पड़ जाने के चलते अगले दिन महिला ने डॉक्टर से पति को डिस्चार्ज करने को कहा। इस पर अस्पताल वाले ने एक प्राइवेट एंबुलेंस का नंबर दिया। उसने उस नंबर पर बात की और शाम लगभग 6.30 बजे एंबुलेंस से पति और 17 साल के भाई के साथ घर के लिए चल दी।
आगे की सीट पर छेड़खानी से परेशान महिला की आवाज पीछे बैठे भाई ने सुन ली। जब उसे लगा कि बहन के साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ सौ किमी तक एंबुलेंस चालक और उसके साथी महिला से शर्मनाक हरकत करते रहे। रात करीब 11.30 बजे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद महिला के भाई को आगे की सीट पर बैठाकर अंदर लॉक कर दिया और महिला से बाहर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे।
असफल होने पर महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया और उसे गाड़ी से उतार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद महिला से मारपीट करते हुए उसके गहने, नकदी व मोबाइल लेकर और भाई को भी गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसने रविवार को बस्ती के छावनी थाने में तहरीर देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वालों ने मामला लखनऊ का होने का जिक्र करते हुए उसे लखनऊ में ही तहरीर देने को कहा। इस पर महिला ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में तहरीर दी। गाजीपुर कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं एसपी बस्ती का कहना है कि ऐसी कोई घटना के बारे में 112 के कॉल रिकार्ड में नहीं बताया गया
Post a Comment
0 Comments