हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये अधेड़ की इलाज के दौरान मौत Middle aged man who got hit by high tension line dies during treatment
हालत में सुधार नही होने पर उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर से उन्हे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को तहरीर देकर विद्युत तार हटवाने, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। मृतक के भाई राम दुलारे ने पुलिस चौकी गायघाट पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को घर के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के नंगे तार को हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तार नहीं हटाया गया। दिल्ली एम्स में सात दिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसने दम तोड़ दिया। मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
Post a Comment
0 Comments