Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पेट्रोल के टैंकर से अचानक निकलने लगा धुआं, फायर ब्रिगेड व पुलिस की सक्रियता से टला हादसा

पेट्रोल के टैंकर से अचानक निकलने लगा धुआं, फायर ब्रिगेड व पुलिस की सक्रियता से टला हादसा 
Smoke suddenly started coming out from the petrol tanker, the accident was averted due to the activeness of fire brigade and police.

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला

बिजली के तारों की शार्ट सर्किट से लगी थी आग


बस्ती, 15 सितम्बर (अब्दुल कलाम)।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रोडवेज से दक्षिण दरवाजा चौराहा के बीच स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक टैंकर में अचानक धुआं निकलने लगा। किसी राहगीर ने टैंकर चालक को इसकी जानकारी दी तो इस पर सवार चालक खलासी के होश उड़ गये। आनन फानन में नीचे उतरकर फायर ब्रिगेड को फोन किया। घटना शहरी क्षेत्र की थी इसलिये दमकल को पहुंचने में वक्त नही लगा। 


समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होते होते रह गया। वरना जन व धन दोनो की हानि हो सकती थी। टैंकर चालक ने बताया कि इसमे पेट्रोल भरा है और वह इसे मुगलसराय से लेकर आ रहा है। टैंकर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट हुआ उससे निकली चिंगारी से टैंकर से धुआं निकलने लगा। गनीमत रहा पुलिस व दमकल जल्दी पहुच गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल कोई हानि नही हुई। सभी ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की सराहना की।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad