Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गणपति विसर्जन को आये 3 किशोर कोसी नदी में डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

गणपति विसर्जन को आये 3 किशोर कोसी नदी में डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर 3 teenagers who came for Ganpati immersion drowned in Kosi river, divers engaged in search



यूपी डेस्कः
रामपुर जिले में स्वार कोतवाली क्षेत्र की चौकी मसवासी के सुल्तानपुर पट्टी में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन करने आए 4 किशोर कोसी नदी में डूब गए। स्थानीय तैराकों ने एक किशोर को बचा लिया जबकि 3 युवक तेज बहाव के कारण हाथ नहीं आ सके। सूचना मिलने पर सीओ कोतवाल सहित चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच युवकों की तलाश में जुट गए। 


सीओ अतुल पांडेय ने बताया की कोसी नदी में डूबे युवकों को खोजने के लिए गोताखोरों की मुरादाबाद से टीम बुलाई गई है जल्द ही युवकों को खोज निकाला जाएगा। बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी गढ्ढा कालोनी वार्ड 40 के लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने कोसी नदी पर आए थे। इस दौरान नागेश 22 वर्ष, दक्ष 17 वर्ष व विकास 17 वर्ष व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए। गहरी नदी और तेज बहाव के कारण किशोर नदी की धार में बहते चले गए। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने हिमांशु को बचा लिया लेकिन बहाव तेज होने के कारण तीन किशोरों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं घटना की सूचना के बाद रामपुर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad