गणपति विसर्जन को आये 3 किशोर कोसी नदी में डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर 3 teenagers who came for Ganpati immersion drowned in Kosi river, divers engaged in search
सीओ अतुल पांडेय ने बताया की कोसी नदी में डूबे युवकों को खोजने के लिए गोताखोरों की मुरादाबाद से टीम बुलाई गई है जल्द ही युवकों को खोज निकाला जाएगा। बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी गढ्ढा कालोनी वार्ड 40 के लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने कोसी नदी पर आए थे। इस दौरान नागेश 22 वर्ष, दक्ष 17 वर्ष व विकास 17 वर्ष व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए। गहरी नदी और तेज बहाव के कारण किशोर नदी की धार में बहते चले गए। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने हिमांशु को बचा लिया लेकिन बहाव तेज होने के कारण तीन किशोरों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं घटना की सूचना के बाद रामपुर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Post a Comment
0 Comments