Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज में धूमधाम से मना हिन्दी दिवस

सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज में धूमधाम से मना हिन्दी दिवस 
Teacher's Day celebrated with pomp in Samrat Ashok Girls Inter College

हिन्दी हमारा स्वाभिमान

हिन्दी संस्कार की भाषा



बस्ती, 16 सितम्बर।
सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज एवं चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज में हिन्दी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं ने हिन्दी के महत्व, वर्तमान और भविष्य पर अपने विचार साझा किये। इससे पूर्व कालेज के संस्थापक राज्य पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक वंशराज मौर्य, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य एवं श्रीमती नीलम मौर्य ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 


प्रबंधक डा. मौर्य ने कहा हिन्दी हमारा स्वाभिमान है, यह हमारे भीतर चेतना जागृत करती है। इसी भाषा के माध्यम से हम अपने विचारों, भावनाअओं और आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। उन्होने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें दिया। पा्रचार्य डा. अनीता मौर्य ने कहा हम ऐसे परिवेश में रहते हैं जहां एक बालक जन्म लेने के उपरान्त हिन्दी को नैसर्गिक तरीके से सीख लेता है। उन्होने कहा दूसरों भाषाओं का ज्ञान हमे भले हो लेकिन बोलचाल में हमेशा हिन्दी को ही प्रमुखता देनी चाहिये। श्रीमती नीलम मौर्य ने कहा हिन्दी सम्मान और संस्कार की भाषा है, यह बड़ी आसानी से हमे दूसरों से जोड़ देती है। हिन्दी दिवस पर शिक्षकों, शिक्षिकाओं को कालेज की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad