सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज में धूमधाम से मना हिन्दी दिवस
Teacher's Day celebrated with pomp in Samrat Ashok Girls Inter College
हिन्दी हमारा स्वाभिमान
हिन्दी संस्कार की भाषा
प्रबंधक डा. मौर्य ने कहा हिन्दी हमारा स्वाभिमान है, यह हमारे भीतर चेतना जागृत करती है। इसी भाषा के माध्यम से हम अपने विचारों, भावनाअओं और आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। उन्होने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें दिया। पा्रचार्य डा. अनीता मौर्य ने कहा हम ऐसे परिवेश में रहते हैं जहां एक बालक जन्म लेने के उपरान्त हिन्दी को नैसर्गिक तरीके से सीख लेता है। उन्होने कहा दूसरों भाषाओं का ज्ञान हमे भले हो लेकिन बोलचाल में हमेशा हिन्दी को ही प्रमुखता देनी चाहिये। श्रीमती नीलम मौर्य ने कहा हिन्दी सम्मान और संस्कार की भाषा है, यह बड़ी आसानी से हमे दूसरों से जोड़ देती है। हिन्दी दिवस पर शिक्षकों, शिक्षिकाओं को कालेज की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment
0 Comments