स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूक किये गये पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चे Children of PMshree Vidyalaya Musaha made aware under cleanliness fortnight
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के लिये पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। इसे अपनाकर हम न केवल तमाम बीमारियों से अपना बचाव करते हैं बल्कि समाज में अपनी अलग पहचान भी कायम करते हैं। उन्होने बच्चों और अभिभावकों से कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, विमला देवी, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, फूलचंद यादव, विजय श्रीवास्तव, शंकराचार्य, नीतू यादव, गया शुक्ल, संजना देवी, अर्पिता, उमापति मिश्रा, दानबहादुर दूबे, कुमकुमलता श्रीवास्तव, रामजीत, भानूप्रताप, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी आदि का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments