Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आनंद राजपाल की अगुवाई में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, कहा जनता की बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखे प्रशासन

आनंद राजपाल की अगुवाई में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, कहा जनता की बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखे प्रशासन 

Under the leadership of Anand Rajpal, traders submitted a memorandum, saying that the administration should take care of the basic needs of the people.



बस्ती, 06 सितम्बर।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल की अगुवाई में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शहरी क्षेत्र की समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन में मालवीय रोड की मरम्मत कराने, बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने तथा गांधीनगर में लगे ट्रांसफार्मर से जुड़े कनेक्शनधारकों को बिजली के जर्जर तारों से निजात दिलाने की मांग की गई है। 


जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा स्थानीय प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधि समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं लेकिन इनके निस्तारण की इच्छाशक्ति किसी के पास नही है। वर्षों से जनता मालवीय रोड की दयनीय हालत से परेशान है। रेलवे स्टेशन से लेकर सुबास तिराहे तक सड़क में हजारों गड्ढे हैं। विकास के तमाम दावे किये जा रहे हैं लेकिन सरकार के पास मालवीय रोड के लिये बजट नही है। दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में बंदरों का आतंक इस कदर कायम है कि राह चला मुश्किल हो गया है। कई लोग छतों से गिरकर आज भी बिस्तर पर पड़े हैं उनका इलाज चल रहा है। आये दिन बंदरों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन की जनता के साथ कोई संवेदना नही है। 


गांधीनगर से दरिया खां मोहल्ले तक बिजली के तारों की स्थिति बेहद खराब है। नागरिकों पर खतरा मड़रा रहा है लेकिन विभाग और जिला प्रशासन समस्या की लगातार अनदेखी कर रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद चेताया है कि नागरिक भारी भरकम टैक्स चुका रहे हैं इसके बदले सरकार और जिला प्रशासन को उनकी बुनियादी जरूरतों के प्रति संवेदनशील होना चाहिये। यदि मांगों पर प्रशासन ने कोई गंभीरता नही दिखाई तो व्यापारी लोकतांत्रिक तरीकों से सड़क पर उतरेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सूर्यकुमार शुक्ल, सतीश सोनकर, अदालत प्रसाद, रविन्द्रपाल सिंह जल्लू आदि मौजूद रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad