Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के प्रबंधक सुशांत कुमार पाण्डेय ने किया पब्लिक डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के प्रबंधक सुशांत कुमार पाण्डेय ने किया पब्लिक डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन

Praxis Vidyapeeth Rudhauli Manager Sushant Kumar Pandey inaugurated the public dental clinic.


रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) हनुमानगंज रोड के जमदाशाही मार्केट में बुधवार को हाजी मुख्तार मार्केट में पब्लिक डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ प्रबंधक प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली सुशांत कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुशांत पाण्डेय ने कहा कि मुख्यालय से हटकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमदा शाही जैसे मार्केट में सुविधाओं से लैस डेंटल क्लीनिक का होना नितांत आवश्यक था।


दांत से संबंधित मरीजों को अब शहर नही जाना पड़ेगा। सुशांत ने कहा कम खर्च में सारी सुविधाओं का लाभ इस क्लीनिक के माध्यम से मिल जाएगा। दंत रोग संबंधित जांच व इलाज उचित मुल्मय में मुहैया कराई गई है। इस अवसर पर डॉक्टर एमएल यादव, डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव, डॉक्टर इंद्रजीत, राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोहरा, विनय मिश्रा, सचिन दीपक, जयसवाल, सूरज, यादव ,रक्षित यादव, श्याम सुंदर, हाजी मुख्तार, अर्जुन, रीना, प्रमोद सिंह, सुमित समेत भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad