डुमरियागंज में लगा सर तन से जुदा नारा, हिन्दुओं में आक्रोश
Slogan raised in Dumariyaganj separate head from body, anger among Hindus
नगर पंचायत भारत भारी का मामला
पुलिस की मौजूदगी में लगा विवादित नारा
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर (गौतम राजवंशी) सोमवार को बारावफात के अवसर पर निकाले गये जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विवादित नारा लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों में गुस्सा है। मांग की जा रही है इसे तरह उत्तेजित करने वाले नारे लगाने के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। वीडियो नगर पंचायत भारत भारी का बताया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली की पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। अराजक तत्वों ने गुस्ताख एक नबी की कौन सजा, सर तन से जुदा का नारा लगाया। इस दुस्साहस पर पुलिस की कार्यवाही का लोगों को इंतजार है।
Post a Comment
0 Comments