सिलेण्डर फटने से लगी आग, जान माल की क्षति नहीं
Fire started due to cylinder burst, no loss of life or property
डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (गौतम राजवंशी) डुमरियागंज नगर पंचायत में जीवन बीमा कार्यालय के सामने एक रिहायशी मकान में शाम को करीब 8ः00 बजे खाना बनाने वाला छोटा सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से कमरे में आग लग गई। कुछ ही देर में बगल की कमरे को भी आग की लपटें पहुंच गईं। गनीमत रहा कि घटना के समय कमरे में कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। एसडीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। सावधान रहें सचेत रहें इन अवैध सिलेंडरों का उपयोग करना दुर्घटना को दावत देना है।
Post a Comment
0 Comments