Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महसों के लालमणि पाल के खिलाफ केस दर्ज, रैश ड्राइविंग का मामला

महसों के लालमणि पाल के खिलाफ केस दर्ज, रैश ड्राइविंग का मामला Case registered against Lalmani Pal of Mahson, case of rash driving

महसो, बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया चौराहे पर 15 सितम्बर को हुये सड़क हादसे में महरीपुर निवासी प्रेमचन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई थी। मृतक के बेटे पंकज सिंह निवासी महरीपुर हाल मुकाम सिविल लाइन बस्ती की तहरीर पर पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के महसो निवासी लालमणि पाल पुत्र राघवेन्द्र पाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। घटना 15 सितम्बर शाम 5.30 बजे हुई। तहरीर में बताया गया है कि वादी के पिता प्रेमचन्द्र अपने घर से बस्ती जाते समय सड़क क्रास कर रहे थे, उसी समय मोटरसाइकिल संख्या यूपी 53 बीजेड 1392 के चालक द्वारा गलत साइड से तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हे ठोकर मार दिया। घटना में उन्हे गम्भीर चोट आई। इलाज के लिये लखनऊ राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 21 सितम्बर को उनकी मौत हो गई। मामले के आरोपी लालमणि पाल का भी लखनऊ में इलाज चल रहा है। मामले की जांच उप निरीक्षक विवेकानन्द तिवारी कर रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad