Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोबाइल दिलाने के नाम पर कार में नाबालिग संग सामूहिक बलात्कार

मोबाइल दिलाने के नाम पर कार में नाबालिग संग सामूहिक बलात्कार 
Gang rape of minor in car in the name of getting mobile phone



यूपी डेस्कः
यूपी में महिलाओं और बच्चियों संग दुष्कर्म के मामले आम हो गये हैं। ताजा मामला गोंडा का है। यहां पर दो युवकों ने मोबाइल फोन दिलाने के नाम पर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवकों ने मोबाइल फोन दिलाने के बहाने किशोरी को कार में बुला लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

×

थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली दलित महिला ने दो युवकों पर, अपनी 17 वर्षीय पुत्री को मोबाइल फोन दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, शनिवार की देर शाम दलित महिला अपने पति व पुत्री के साथ किसी कार्यवश अपने रिश्तेदारी में गई थी। वहां पर पंतनगर मोहल्ला निवासी आरिफ और बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भगौतीगंज निवासी रिजवान ने उसकी पुत्री को मोबाइल फोन दिलाने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। 


उसे लेकर वे सर्कुलर रोड पर एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ दोनों ने चलती कार में ही सामूहिक दुष्कर्म किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बीच कार अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे से टकरा गई, जिसके बाद आरोपी कार को वहीं छोड़कर भाग गए। देर रात घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रविवार को उसकी मां की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई। इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad