Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच के बाद बस्ती में भेड़िये की दहशत

बहराइच के बाद बस्ती में भेड़िये की दहशत 

After Bahraich, wolf terror in BASTI


यूपी डेस्कः बहराइच के बाद अब बस्ती में भेड़ियों का खतरा मड़रा रहा है। बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने दर्जनों लोगों को अपना निवाला बना लिया। खबर है कि बस्ती जनपद में भी भेड़ियों के झुंड पहुंच गया है। बीती रात कप्तानगंज थाना के मेढौआ गांव में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने की जानकारी मिली है। रात में एक युवक ने इनका वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भेड़िया जैसे जानवरों का झुंड दिखाई पड़ रहा है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया की जैसे ही हमें सूचना मिली हम पूरी टीम के साथ पहुंचे और पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया। हमने लोगों को हिदायत दी है कि अगर इस तरह का कोई मामला आए तो तत्काल हमें इस की सूचना दें। प्रथम दृष्टया सियार प्रतीत हो रहे हैं, अगर भेड़िया होता तो कोई न कोई हादसा अब तक जरूर हो गया होता। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad