Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फोन पर हुई पत्नी से लड़ाई के बाद, दो मासूम बेटियों की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी

फोन पर हुई पत्नी से लड़ाई के बाद, दो मासूम बेटियों की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी After a fight with his wife over the phone, he killed two innocent daughters and then hanged himself.



यूपी डेस्कः
प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में रविवार की दोपहर में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बच्चियों की हत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धूमनगंज क्षेत्र के सुलेमसराय रम्मन का पुरा निवासी लल्लू उर्फ मनीष (45) किराए पर कमरा लेकर रहता था। उसकी दो बेटियां नैंसी (05) और खुशबू (03) साल की थी। वह पेंटर का काम करता था। मनीष की पत्नी बाजार गयी थी।


मनीष ने उसे फोन किया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर फोन पर ही लड़ाई हो गयी। उसके बाद मनीष ने कमरा बंद कर दोनों बेटियों को चाकू से गोद-गोद कर मौत की नींद सुला दिया और खुद भी छत से लटक रहे पंखे के सहारे फांसी का फंदा बनाकर लटक गया जिससे उसकी भी मौत हो गयी। पत्नी के वापस आकर दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने जोर जोर से दरवाजे को पीटना शुरू किया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो मनीष फंदे से लटका हुआ था और कमरे में दोनों बच्चियों के शव खून में लथपथ पड़े थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad