Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है फार्मासिस्टों की भूमिकाः डा. वी.के. वर्मा

चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है फार्मासिस्टों की भूमिकाः डा. वी.के. वर्मा The role of pharmacists is important in the field of medical services: Dr. V.K. Varma



बस्ती, 25 सितम्बर।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बुधवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा और डा. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार बढ़नी में गोष्ठी के साथ ही अनेक आयोजन किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम और अंतिम वर्ष के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य की देखभाल हर इंसान के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है, ऐसे में फार्मासिस्ट हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, स्वास्थ्य देखभाल और समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.उनकी भूमिका केवल दवायें वितरित करने से कहीं आगे तक फैली हुई है। उन्होने छात्रों से कहा कि वे पूरी लगन से शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में योगदान दें। निदेशक डा आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि बिना फार्मासिस्टों के मरीजों का समुचित इलाज संभव नहीं है।


उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता, डा. मनोज मिश्र ने कहा कि फार्मेसिस्ट विश्व स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हैं, औषधीय उत्पादों के विनिर्माण, विपणन और उपयोग की प्रक्रिया में शामिल होते हैं, जिससे समाज के सदस्यों को सुरक्षित और प्रभावी दवाएं प्राप्त होती हैं। उनकी भूमिका सदैव बनी रहेंगी। कार्यक्रम में प्रवक्ता  घनश्याम यादव, भूपेंद्र चौधरी, लाइब्रेरियन श्रीमती शिवा उपाध्याय, ओम प्रकाश वर्मा, शिवम चौधरी, वीरेन्द्र वर्मा, डा. लालजी यादव, डा. श्रवण कुशवाहा, डा. इरफाना बानो, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चंदा सिंह, शिव प्रसाद, पूजा, माया, कविता, सविता, अंजली, शालू, रजिया, राम स्वरूप, राजेश सिंह, धु्रवचन्द, सतीश, गोल्डी के साथ की छात्र मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad