Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यति नरसिंहानन्द के बयान पर मेरठ में बवाल, 180 के खिलाफ एफआईआर

यति नरसिंहानन्द के बयान पर मेरठ में बवाल, 180 के खिलाफ एफआईआर Uproar in Meerut over Yeti Narasimhanand's statement, FIR against 180

यूपी डेस्कः मेरठ में सोमवार को किठौर के मुंडाली में यति नरसिंहानन्द के खिलाफ बिना अनुमति जुलूस मुसलमानों द्वारा निकालने पर 180 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जुलूस में कम उम्र के बच्चे हाथों में लाठी, डंडे लेकर आगे चल रहे थे। साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाते हुए नारेबाजी की गई। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने जब इन लोगों को रोका तो जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 



देर शाम मुंडाली थाने में 180 लोगों पर मुकदमा लिखा गया। इसमें 30 नामजद और 150 अज्ञात हैं। मेरठ में मुस्लिमों ने इस जुलूस में बच्चों को आगे कर दिया। इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। तमाम इलाकों से मुस्लिम समाज के लोग नारेबाजी करते हुए सभास्थल पर जमा हुए। जिसमें तमाम मुसलमानों के हाथों में तिरंगा झंडा और जुबां पर नबी की शान का नारा था। सभा में तय हुआ कि अगर नरसिंहानंद गिरी को सजा नहीं हुई तो मुस्लिम समाज अपना आक्रोश दिखाएगा। 


बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। भीड़ से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने भी भीड़ को काबू करने के लिए लाठी फटकार उन्हें खदेड़ा। इलाके में तनाव कायम है। एसपी देहात ने बताया कि हसीन, समद उर्फ भूरा, कैफ, उमर, चांद, आमिर, शादाब, जीशान, शहजाद, मोनिस, अरमान, फैज, शमी, फरदीन, फुरकान, उस्मान, रवीस, मोनिस, सैफी, नाजिम, सलीम, आमिर, अनस, जुबरान, अशरफ, सलमान, सोहिल, मास्टर, तनवीर, मन्नान के खिलाफ कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनीराम सिंह की ओर से दंगा, गैरकानूनी सभा करने, जानलेवा हमला, धार्मिक भावनाएं आहत करने और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad