चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के साथ तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार Three inter-district thieves arrested with stolen tractor trolley
बस्ती, 08 अक्टूबर (जीशान हैदर रिज़वी)। पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही से एचपी पैट्रोल पम्प से चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करते हुए 03 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में एक पंकज चौधरी उर्फ गोलु पुत्र जग्गीलाल चौधरी, दूसरा अर्जुन चौधरी पुत्र भागवत चौधरी निवासी ग्राम ककरही थाना महुली जनपद सन्त कबीरनगर तथा तीसरा अमित यादव पुत्र स्व0 राजाराम निवासी रामपुर हलवारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या है। अभियुक्तों को चैनपुरवा ओवब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए डुमरियागंज के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहे थे। इनके पास से एक ट्रैक्टर, एक ट्राली, मोबाइल फोन 03 अदद टच स्कीन, एक एदद मोबाइन फोन की पैड, नगद रुपया 2200 बरामद किया गया।
Post a Comment
0 Comments