Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में गायों के लिये होगी रोटी बैंक की व्यवस्था- महेश शुक्ल

बस्ती में गायों के लिये होगी रोटी बैंक की व्यवस्था- महेश शुक्ल Roti bank will be arranged for cows in the colony - Mahesh Shukla




बस्ती, 10 अक्टूबर (जीशान हैदर रिज़वी)।
गो सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए महेश शुक्ला ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा गो सेवा से बड़ा पुनीत कार्य दूसरा और कोई नहीं है। शासन की भी यही मंशा है कि गो सेवा में लोग आगे आएं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बस्ती में गायों के लिए रोटी बैंक संचालित किया जाएगा। हिंदू मान्यता भी है कि पहली रोटी गाय को। इसके लिए नगर पालिका व नगर पंचायतों से भी सहयोग लिया जाएगा। 


इस बैंक में लोग स्वेच्छा से चोकर, खरी आदि दान भी कर सकेंगे। हमें गोवंश संरक्षण कि दिशा में कई कार्य करना है। अगर किसान पालना चाहते हैं कि तो उनके लिए अनुदान की व्यवस्था है। साथ ही जो अनजी गोशालायें है, योजना के तहत उन्हें प्रतिदिन 30 रूपए प्रति गाय के हिसाब से दिया जा रहा है। सरकारी गोशालाओं को प्रत्येक गाय पर 50 रूपए दिया जाता है। छुट्टा पशुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए सरकार की योजना है कि ऐसे सांडों का बंधीकरण किया जाए, जो देशी प्रजाति के हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad