बस्ती में गायों के लिये होगी रोटी बैंक की व्यवस्था- महेश शुक्ल Roti bank will be arranged for cows in the colony - Mahesh Shukla
इस बैंक में लोग स्वेच्छा से चोकर, खरी आदि दान भी कर सकेंगे। हमें गोवंश संरक्षण कि दिशा में कई कार्य करना है। अगर किसान पालना चाहते हैं कि तो उनके लिए अनुदान की व्यवस्था है। साथ ही जो अनजी गोशालायें है, योजना के तहत उन्हें प्रतिदिन 30 रूपए प्रति गाय के हिसाब से दिया जा रहा है। सरकारी गोशालाओं को प्रत्येक गाय पर 50 रूपए दिया जाता है। छुट्टा पशुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए सरकार की योजना है कि ऐसे सांडों का बंधीकरण किया जाए, जो देशी प्रजाति के हैं।
Post a Comment
0 Comments