Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन बच्चों को कमर में बांधकर नहर मे कूदी महिला, सभी के शव बरामद



तीन बच्चों को कमर में बांधकर नहर मे कूदी महिला, सभी के शव बरामद

यूपी डेस्कः बांदा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पति की हरकतों से तंग आकर एक पत्नी ने तीन बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी की तलाश शुरू की गई और नहर से चारों शव बरामद कर कब्जे में लिए गये। 



अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शनिवार को पुलिस को जानकारी मिली कि रिसौरा गांव के अखिलेश आरख की पत्नी रीना (30) अपने तीन बच्चों हिमांशु (9), अंशी (5) और प्रिंस (3) के साथ घर से लापता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि दोपहर बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर केन नहर के किनारे महिला के कंगन और बच्चों के कुछ कपड़े रखे मिले। 


नहर में कूदने की आशंका के चलते केन नहर का पानी बंद करवाकर ग्रामीण गोताखोर और पुलिस ने जाल लगवाकर सभी की तलाश की, करीब चार बजे शाम को महिला और उसके तीनों बच्चों के शव महिला के शरीर से बंधे हुए बरामद हुए, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जांच में सामने आया कि शुक्रवार व शनिवार की रात रीना और उसके पति अखिलेश का झगड़ा हुआ था, इसके बाद करीब तीन बजे तड़के महिला अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। पुलिस महिला के पति अखिलेश को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad