Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राहुल गांधी के एटमबम ने हिला दिया पूरा सिस्टम, मुंह छिपा रहा है चुनाव आयोग



राहुल गांधी के एटमबम ने हिला दिया पूरा सिस्टम, मुंह छिपा रहा है चुनाव आयोग

अशोक श्रीवास्तव की समीक्षाः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर पूरा सिस्टम हिला दिया है। चुनाव आयोग आरोपों का खंडन करने, उन्हे गलत बताने या फिर देश की जनता को विश्वास मे लेने की बजाय राहुल गांधी से शपथ पत्र मांग रहा है। इससे बड़ी धूर्तता क्या हो सकती है। दूसरी ओर राहुलं गांधी के खुलासे के बाद गोदी मीडिया चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार के बचाव मे जुट गया है। राहुल गांधी का डेटा बेस आरोप छापने की बजाय चुनाव आयोग द्वारा दी गई धमकी को प्रमुखता से छापा गया है। आपको याद दिला दें इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 18 हजार वोट डिलिट किये जाने की शिकायत चुनाव आयोग से शपथ पत्र के साथ किया था।



इस मामले में चुनाव आयोग ने किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। समझ से परे है किस मुंह से चुनाव आयोग राहुल गांधी से शपथ पत्र मांग रहा है। राहुल गांधी लीडर आफ अपोजीशन हैं। कई महीनों के होमवर्क और पुख्ता सबूतों के साथ उन्होने मीडिया के सामने आकर इस बात का खुलासा किया कि किस प्रकार वोट चोरी कर चुनाव आयोग बीजेपी को चुनाव जिता रहा है। उन्होने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर पूरे 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया।


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में वोटों की चोरी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमारा भरोसा मजबूत हुआ कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र के चुनाव में वोटों की चोरी की है। आपको बता दें इस मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है कि वे वोट चोरी के अपने दावे को सही मानते हैं तो हलफनामे पर साइन करके दें। अगर उन्हें अपने दावों पर भरोसा नहीं है तो देश से माफी मांगें। चुनाव आयोग की बेशर्मी का पूरा देश देख रहा है।


राहल गांधी ने कहा आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी। आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ही ध्वस्त हो जायेगा। राहुल ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाया था। उन्होने कहा कि हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया, मुझे लगता है कि इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभाओं और विधानसभाओं में हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से हलफनामा वाली बात सामने आने पर प्रियंका गांधी ने कहा- राहुल गांधी जी ने वोट चोरी पर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी जांच होनी चाहिए।


आखिर किस बात का डर का है, चुनाव आयोग क्या छिपा रहा है, किसे बचाना चाहता है, क्या चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर लोकतंत्र का खत्म कर देंगे। इन सब बातों को लेकर देशव्यापी बहंस छिड़ गई है। राहुल गांधी के आरोप मामूली नही हैं, लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिये चुनाव आयोग को पूरा सच जनता के सामने लाना होगा। वरना यही कहा जायेगा बीजेपी की बेइमानी में चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये वह बेहयाई बेशर्मी और धूर्तता के किस स्तर तक जायेगा यह देखना अभी बाकी है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad