Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत मुक्ति मोर्चा की मांग, यती नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो

भारत मुक्ति मोर्चा की मांग, यती नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो Bharat Mukti Morcha demands, arrest Yeti Narasimhanand



बस्ती।
शनिवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने के बाद ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कराने वाले शक्तिधाम डासना देवी के महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय जिससे गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे। 


ज्ञापन देने के बाद आर.के. आरतियन ने कहा कि सभी धर्मों का आदर होना चाहिये। किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे धर्म के लोगां का अपमान करे। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला महासचिव डा. रिफाकत अली ने कहा कि महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती के वीडियो से समाज में नफरत फैल रहा है। ऐसे लोगां के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। ऐसे लोगों के कारण समाज में भाई चारा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मांग किया कि महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती को गिरफ्तार करने के साथ ही यह व्यवस्था की जाय कि भविष्य में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर कोई अर्नगल टिप्पणी न करे। ज्ञापन सौंपने वालों में ठाकुर प्रेम नंदवंशी,डा रिफाकत अली, हृदय गौतम, चंद्रिका प्रसाद, प्रदीप चौधरी,मो जावेद ,राम सुमेर यादव,कुंवर भीम सिंह,मो जब्बार,मो अजीम आदि शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad