भारत मुक्ति मोर्चा की मांग, यती नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो Bharat Mukti Morcha demands, arrest Yeti Narasimhanand
ज्ञापन देने के बाद आर.के. आरतियन ने कहा कि सभी धर्मों का आदर होना चाहिये। किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे धर्म के लोगां का अपमान करे। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला महासचिव डा. रिफाकत अली ने कहा कि महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती के वीडियो से समाज में नफरत फैल रहा है। ऐसे लोगां के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। ऐसे लोगों के कारण समाज में भाई चारा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मांग किया कि महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती को गिरफ्तार करने के साथ ही यह व्यवस्था की जाय कि भविष्य में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर कोई अर्नगल टिप्पणी न करे। ज्ञापन सौंपने वालों में ठाकुर प्रेम नंदवंशी,डा रिफाकत अली, हृदय गौतम, चंद्रिका प्रसाद, प्रदीप चौधरी,मो जावेद ,राम सुमेर यादव,कुंवर भीम सिंह,मो जब्बार,मो अजीम आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments