उन्नाव में तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत
Unnao: Three killed due to high speed
यूपी डेस्कः उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो बाइकों की आमने सामने की भिड़न्त में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान धीरेंद्र यादव (18), मोहित गौतम (24) मोनू कश्यप (32) के रूप में हुई है।
ये तीनों लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा गांव के निवासी थे। हादसे में घायल हुआ सनी भी इसी गांव का रहने वाला है। सभी युवक अपनी बाइकों से औरास क्षेत्र में आयोजित बनारसी मेला देखने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों युवक लगभग 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से यात्रा कर रहे थे। ग्राम बड़ादेव फ्लाईओवर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर फिसलन और गड्ढे मौजूद थे। इसी दौरान दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ गया और वे आमने-सामने टकरा गईं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।





























Post a Comment
0 Comments