ग्राम प्रधान कर रहा था दूसरी शादी, 8 माह की गर्भवती है पत्नी
The village head was getting married for the second time, his wife is 8 months pregnant.
जिला संवाददाता, बिजनौर (फैसल खान) जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान पर अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। जब गर्भवती महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुँची, तो पति और ससुरालियों ने उससे मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान व महिला की ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ तलाक, दूसरी शादी और गर्भवती पत्नी से मारपीट के आरोपों में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम प्रधान और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।





























Post a Comment
0 Comments