फतेहपुर में पत्रकार की चाकू मारकर हत्या, जमीनी विवाद बता रहे कारण Journalist stabbed to death in Fatehpur, land dispute is the reason given
यूपी डेस्कः फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात चाकू मारकर जिला स्तरीय पत्रकार दिलीप सैनी (45) की हत्या कर दी गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया, उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में सैनी की मौत हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है। एएसपी ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः इसी के चलते यह घटना हुई है।
Post a Comment
0 Comments