लखनऊ में रेप के बाद हत्या की आशंका, अर्धनग्न मिली महिला की लाश Fear of murder after rape in Lucknow, half naked woman's body found
इसके बाद वापस नहीं लौटी। घरवालों ने काफी इंतजार किया जब वो नहीं आई तो आसपास काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मानक नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार दोपहर लगभग 12ः30 बजे मानक नगर के स्लीपर ग्राउंड कॉलोनी में बृजवासी बेकरी के पीछे बने सर्वेंट क्वार्टर में एक महिला का शव मिला। इसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। परिजनों ने उसकी पहचान की। मामले में इंस्पेक्टर मानकनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
जहां पर महिला का शव पड़ा था वहां आसपास नॉनवेज और देशी शराब के दो क्वार्टर की शीशी और दो गिलास पड़े मिले थे। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जगह-जगह से सैम्पल एवं कपड़े कब्जे में लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया है। बेटी प्रिया ने बताया कि मां राशन लेने गई थी लेकिन दुकान बंद थी। तो वापस आ रही थी तभी वहां रामू अपना ई-रिक्शा लेकर आ गया। जिस पर वो बैठकर चली गई। सोमवार को उनका शव मिला। जिस जगह पर शव मिला है, वह मकान रामू का है। जो कुछ समय पहले पड़ोस में रहता था। रामू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उनको मार डाला है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Post a Comment
0 Comments