प्रतापगढ़ में रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली Rape accused shot by police in Pratapgarh
यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ में रेप के आरोपी को लालगंज पुलिस ने पैर में गोली मार दी। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंची। बता दें कि लीलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग रविवार खेत में बकरी चराने गई थी। इस दौरान बाजरे के खेत में उसे लहुलुहान हालत में पाया गया था। नाबालिग का शरीर खून से लथपथ था। उसका हाथ पैर बंधा था, गले में दुपट्टा कसा मिला था।
गंभीर हालत में किशोरी का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। सोमवार दोपहर किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाइक से चंदिकन धाम की तरफ जा रहा है। इस पर चौकी प्रभारी कमोरा शैलेश यादव को अलर्ट करते हुए आरोपी का पीछा किया गया। इलाके के तेजगढ़ कमोरा सी पुल के पास मौजूद चौकी प्रभारी शैलेश यादव ने आरोपी को देखते ही रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस के जवाबी हमले में आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।
Post a Comment
0 Comments