अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर सम्मानित हुये वरिष्ठ नागरिक Senior citizens honored on International Day of Older Persons
इस अवसर पर वृद्धा आश्रम के सभी लोगों में फल, वस्त्र मिष्ठान वितरित करने के साथ ही डा. राम नरेश सिंह मंजुल, बी.एन. शुक्ल, श्याम प्रकाश शर्मा, साधू शरण शुक्ल, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, बी.के. मिश्र, ओम प्रकाश पाण्डेय, रामदत्त जोशी, पं. सदानन्द शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, छोटेलाल वर्मा, जलालुद्दीन कुरेशी, मुन्ना को उनके योगदान के लिये अंग वस्त्र, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव श्याम प्रकाश शर्मा, बी.के. मिश्र ने वृद्ध जनां की स्थिति, आवश्यकता, समाज के बदलते सन्दर्भो पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि वृद्ध जनों को नई पीढी बोझ न समझे, वे नींव की ईट है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि वृद्ध जन परिवार, समाज और देश की महत्वपूर्ण कड़ी है। कहा कि वृद्ध जनों को आदर के साथ ही अवसरों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वृद्धाआश्रम के संचालक अतुल शुक्ल, अम्बिकेश्वरमणि त्रिपाठी, अजित शर्मा, गणेश चौधरी, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव के साथ ही वृद्धा आश्रम के वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments