फीस नही जमा थी, टीचर ने 100 छात्र छात्राओं को गेट से बाहर निकाला, धूप में घण्टा भर बैठे रहे बच्चे Fees were not deposited, teacher took 100 students out of the gate, children sat in the sun for an hour
न तो बच्चे नियम का पालन करते हैं, न ही इनके अभिभावक बात मानने को तैयार हैं। मामला इटवा के खुनियांव ब्लाक के बरगदवा के श्यामराजी हाईस्कूल का है। स्कूल के ओर से वीडियो बनाया गया। वीडियो बनाते समय आप देख सकते हैं बच्चों ने अपना सिर नीचे कर लिया। जानकारी मिली है कि श्यामराजी हाईस्कूल में कुल 400 बच्चे पढ़ते हैं। बार बार कहने के बावजूद कई बच्चों की फीस जमा नहीं थी। टीचर ने उन्हें गेट के बाहर जाने को कहा। इस तरह करीब 100 बच्चों को गेट के बाहर कर दिया गया। बच्चे बोलते रहे कि फीस जमा कर देंगे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें बाहर कर दिया गया। इसमें 1 से लेकर कक्षा- 10 तक के छात्र-छात्राएं शामिल थीं। बच्चे निराश होकर स्कूल के बाहर ही धूप में बैठ गए। वीडियो में टीचर ने कहा नियम से पढ़वाना हो तो पढ़वाएं, नहीं तो बच्चों को घर बैठाएं। खुनियांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि वीडियो के बारे में पता चला है। ये बहुत ही गलत है। मैं खुद मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करूंगा। इसके बाद रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments