Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मंदिर परिसर में महिला के गले से दूसरी महिला ने सोने का चेन उड़ाया

मंदिर परिसर में महिला के गले से दूसरी महिला ने सोने का चेन उड़ाया Another woman took off the gold chain from a woman's neck in the temple premises.

रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित मां सरघाट देवी मंदिर में अपने परिजनों के साथ बच्चे का मुंडन करवाने आई महिला के गले से चेन छीन कर एक दूसरी महिला फरार हो गई। ग्राम पंचायत बांसखोर की निवासी सुधा सिंह पत्नी उमाशंकर सिंह अपने परिजनों के साथ सुबह 8 बजे बच्चों को मुण्डन संस्कार होने के उपरांत परिसर में स्थित मां सरघाट माता जी के मंदिर के गर्भ गृह में पूजा कर रही थी। 



तभी पीछे से आई एक महिला ने गले का चैन छीन लिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती और बाहर उसको देख पाती वहां से चोरी करने वाली महिला जा चुकी थी। सूचना तत्काल परिजनों को देने के बाद सीसीटीवी फुटेज निकल गया और उसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि महिला पीछे से चेन छीन कर जा रही है। सूचना पर पहुंची रूधौली पुलिस ने भी वहां पर पहुंचकर संदिग्ध लोगो से पूछताछ की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad